
चंडीगढ़ : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने बताया कि पंजाब में जिस तरह से लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ रहे है, उससे हालत खराब बन गए है उससे दलित समाज के लोग परेशान हो गए है। पंजाब में दलित परिवारों पर सरकार के लोगों की मदद से अत्याचार हो रहा है, इस पर कोई रोक नहीं लग रही है जिससे दलित समाज अपने आप को अकेला महसूस कर रहा है। पंजाब में कुछ दिनों में ही कई दलित लोगों को मारा गया है और दूसरी तरफ सरकार के मंत्री पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में संलिप्त है लेकिन पंजाब सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही । पंजाब सरकार की कमी के चलते ही आज पंजाब के दो लाख स्टूडेंटस की सर्टिफिकेट को रोका गया है, जिससे उनका भविष्य खतरे में है। अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना का संचालन राज्य सरकार सही तरीके से नहीं कर रही । भगत ने कहा कि आज पंजाब सरकार की कैप्टन सरकार को जगाने के लिए पूरे पंजाब से एससी मोर्चा के सदस्य पहुंचे है क्यूंकि वे आज किसी भी हालत में सीएम कोठी में पहुंच कर अपनी बात रखेंगे ताकि पंजाब में दलितों पर हो रहे अत्याचार को रोका जाए और जो घोटाले हुए है उसकी उच्चसत्रीय जांच करवाई जाए। इस अवसर पर राजकुमार अटवाल प्रधान एससी मोर्चा पंजाब भाजपा, राजेश बागा महासचिव पंजाब भाजपा, डॉ दिलबाग राय,मोहित भारद्वाज, सुशील शर्मा जिलाध्यक्ष, सौरभ सेठ,भूपिंदर कुमार जिलाध्यक्ष ,सुनील मंटू ,राजन सारंगल , सुखदेव सिंह, दीपक तेलू ,अश्वनी अटवाल, सोनू हंस,पवन हंस,संजीव शर्मा उपस्थित थे।