दिल्ली: पंजाब में बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है। गत दिन पूरा बारिश होने से उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है। बता दें कि गत दिन हुई बारिश से पंजाब में 5.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। पंजाब का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री (गुरदासपुर) जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री (बठिंडा) में रिकार्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर महीने में भी अच्छी बारिश होगी जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। इसी के साथ पंजाब के 8 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपूर, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फरीदकोट, फाजिल्का व मुक्तसर शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार 3 तारीख को बारिश होने की संभावना है। पाकिस्तान में मौजूद पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिस कारण पाकिस्तान से सटे इलाके में बारिश हो सकती है।