
जालंधर-
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बयान में कहा कि वह हमेशा भारतीय सेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं। भारतीय सेना ने अपनी सीमाओं की रक्षा करते हुए हमेशा गौरवशाली उपलब्धियां हासिल की
हैं। पिछले दिनों जम्मू-कशमीर के पुंछ जिला में आतंकवादियों ने भारतीय
वायुसेना के काफिले पर हमला किया, जिसमें एक जवान भी शहीद हो गया, की
सख्त निंदा करते है तथा शहीद जवान को श्रद्धांजिल भेंट करते है।पिछले
दिनों इस संबंधी मीडिया में आए उनके ब्यान पर सपष्ट किया कि उनका भाव यह
था कि ऐसी घटना होनो पर केंद्र सरकार इसका चुनाव दौरान फायदा उठाने का
प्रयास करती है।वह भाजपा की इस मानसिक्ता की अलोचना करते है।उन्होने फिर एक बार फिर इस मंदभागी घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उनको ही नहीं बलकि सारे देश को सेना की बहादुरी पर गर्व रहेगा।