बरनाला :पंजाब के बरनाला में पंजाब पुलिस व गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक खूंखार गैंगस्टर गुरमीत सिंह मान उर्फ काला धनौला को मार गिरया । दरअसल ए.जी.टी.एफ. टीम की उक्त गैंगगस्टर के साथ मुठभेड़ हो गई थी, जिस दौरान पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गैंगस्टर काला धनौला को एकाऊंटर दौरान ढेर कर दिया है। काला धनौला जोकि ए कैटागिरी का गैंगस्टर था तथा कई मामले दर्ज थे, को पुलिस ने एनकाऊंटर दौरान मार गिराया है।
गैंगस्टर काला धनौला जोकि पिछले कुछ समय से पुलिस को वांटेड था तथा पुलिस को लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। वहीं आज बरनाला में पुलिस ने आज उक्त गैंगस्टरको घेर लिया गया तथा खबर मिली है कि इंनकाऊंटर दौरान गैंगस्टर काला धनौला को ढेर कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि काला धनौला एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गैंगस्टर काला धनौला के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उसको मार गिराया
पुलिस का कहना है कि काला धनौला हिस्ट्री शीटर था, तथा पंजाब के कई हिस्सो में वारदातों को अंजाम दे चुका था, जिसके बाद पुलिस को लगातार इसकी तलाश थी। आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक और खूंखार गैंगस्टर काला धनौला को ढेर कर दिया गया है।