चंडीगढ़: 10 फरवरी ( ) : दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अरविन्द केजरीवाल द्वारा पंजाब के विधायकों की दिल्ली में बुलाई गई बैठक पर मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह गरेवाल ने कहा कि केजरीवाल अब पंजाब का मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने लगे हैं। दिल्ली में केजरीवाल द्वारा पंजाब के आप विधायकों की अकस्मात बुलाई गई बैठक इसी प्लानिंग के तहत बुलाई गई है।
हरजीत सिंह गरेवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता द्वारा अरविन्द केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के सभी बड़े चेहरों द्वारा किए गए भष्टाचार का मुँहतोड़ जवाब देते हुए सत्ता से उतार फैंका है। सत्ता हाथ से निकलने के बाद बुरी तरह बौखलाए हुए केजरीवाल ने अब पंजाब की सत्ता के सपने देखने शुरू कर दिए हैं। क्यूंकि केजरीवाल जानते हैं कि पंजाब में राज्यसभा चुनाव 2028 में होंगें और दिल्ली में 2030 में। गरेवाल ने दिल्ली बैठक पर अपना कयास लगते हुए कहा कि केजरीवाल पंजाब के विधायकों द्वारा भगवंत मान के विरुद्ध अविश्वासमत्त पारित करवा कर उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाकर तथा पंजाब के 92 विधायकों में से किसी एक की बलि लेकर उससे त्यागपत्र ले सकते हैं। जिसके बाद उस विधानसभा सीट पर उप-चुनाव करवाकर वह पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। केजरीवाल अपने विधायकों से कहलवा रहे हैं कि केजरीवाल एक ‘अच्छे आदमी’ हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए!’
गरेवाल ने कहा कि पंजाब की जनता समझदार है और अब दिल्ली का हाल देखने के बाद अब इन झूठ की बैसाखियों पर चल रहे आम्म आदमी पार्टी की सरकार को 2027 के चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार है। पंजाब की जनता ने लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को सच्चाई का आईना दिखा दिया है। क्यूंकि जनता जानती है कि आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने महिलाओं को 1000 रुपये देने का अपना वादा पूरा नहीं किया। नशाखोरी पर लगाम लगाने में असफल रही है। पंजाब की कानून-व्यवस्था की स्थिति को बदतर बना दिया है। अब पंजाब की जनता पंजाब में भी इन्हें दिल्ली जैसा सबक सिखाएगी।