जालंधर: पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आज मौसम करवट लेने जा रहा है क्योंकि विभाग द्वारा आज राज्य में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने राज्य के 15 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का भी यैलो अलर्ट जारी किया है जबकि 27 दिसंबर को ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
दरअसल विभाग का कहना है कि आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके कारण आज कई जिलों में आंधी-तूफान आने का आसार है। कल कई जिलों में ओले गिरेंगे और तेज हवाएं चलेंगी। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने एहतियातन के तौर पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को इसके बारे में जागरूक किया गया है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।