फतेहगढ़ साहिब: पंजाब के वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर  है। दरअसल, दशमपिता श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की अतुल्य शहादत की याद में 25 से 27 दिसम्बर तक होने वाली शहादत सभा दौरान देश-विदेश से आने वाली संगत की सुविधा के लिए जिला पुलिस द्वारा वन वे ट्रैफिक का रूट जारी किया गया है और शहादत सभा दौरान किसी भी वाहन की फतेहगढ़ साहिब/सरहिंद आने के लिए प्रविष्टि नहीं होगी।

यह जानकारी एस.एस.पी. डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने शहादत सभा दौरान किए जाने वाले प्रबंधों बारे बातचीत करते दी। उन्होंने बताया कि पटियाला साइड से माधोपुर चौक के द्वारा आने वाली ट्रैफिक बरास्ता रेलवे अंडर ब्रिज के द्वारा समशेर नगर चौंक से विक्टोरिया स्ट्रीट पार्किंग (सरहिंद-चंडीगढ़ रोड) हो कर जाएगी और विक्टोरिया स्ट्रीट से वापिस पटियाला-नाभा-खन्ना और जी.टी. रोड साइड को जाने वाली ट्रैफिक समशेर नगर चौक से बाईपास ओवर ब्रिज, गोल चौंक के द्वारा चावला चौंक जी.टी. रोड जाएगी। डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि विक्टोरिया स्ट्रीट पार्किंग बाई पास रोड से मिनी बस सेवा गांव मंडोफल चौक से बरास्ता अत्तेवाली नजदीक सुरापुरिया डेरा पार्किंग विश्व यूनिवर्सिटी से निकासी गेट के द्वारा वापिस अत्तेवाली मंडोफल चौक से वापस विक्टोरिया स्ट्रीट पार्किंग होकर जाएगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।