डबवाली: से करीब एक किलोमीटर दूर रिलायंस पेट्रोल पंप डूमवाली (बठिंडा) के करिंदों से मारपीट कर करीब 10 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। यह पेट्रोल पंप पंजाब के शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल का है। संगत थाना पुलिस ने पंप के उप मैनेजर अमनदीप सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। लूट की राशि 9,91,500 रुपए बताई गई है।अकाली नेता नेता सुखबीर बादल का पेट्रोल पंप डबवाली-बठिंडा रोड पर गांव डूमवाली के समीप स्थित है। सुबह करीब 10.30 बजे पंप से शिफ्ट सुपरवाइजर हर्षपिंद्र निवासी गांव भुल्लरवाला (श्री मुक्तसर साहिब), हाऊस कीपर राजविंद्र सिंह उर्फ राजू निवासी गांव पथराला (बठिंडा) बाइक पर डबवाली स्थित एक्सिस बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए चले थे।बाइक को राजू चला रहा था। पीछे हर्षपिंद्र पैसों से भरा बैग लेकर बैठा था। पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर की दूरी पर खड़े दो युवकों ने पंप करिंदो पर डंडे से हमला कर दिया। डंडा हषपिंद्र को लगा। इसके बाद युवकों ने उनसे बैग छीन लिया और फरार हो गए। सूचना पाकर संगत थाना पुलिस मौका पर पहुंची। पुलिस ने लसाड़ा नाला से बैग बरामद कर लिया।पंप के उप मैनेजर अमनदीप ने बताया कि मैनेजर रमन बीमार हैं। अक्सर वे ही कैश जमा करवाने के लिए डबवाली जाते थे। वे हर रोज 10.30 बजे ही डबवाली के लिए चलते थे। बीमार होने के कारण दोनों को कैश सौंपा था। 26 जनवरी को छुट्टी होने के कारण दो दिन का कैश पेंडिंग हो गया था। पुलिस पांच मिनट में मौका पर पहुंच गई थी। अमनदीप के मुताबिक लुटेरों ने मफलर से मुंह छिपा रखे थे।वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। चूंकि पंजाब विधानसभा चुनाव में पुलिस सक्रिय है। हरियाणा सीमा के समीप पुलिस ने मालवा बाइपास रोड पर नाकेबंदी कर रखी है। लुटेरे पंप से दूर खड़े थे, इसलिए वे सीसीटीवी कैमरों में नहीं आए। आगे पुलिस नाका होने के कारण आरोपित लसाड़ा नाला की पटरी से होते हुए फरार हो गए। पुलिस को आशंका है कि नाले की पटरी से वे हरियाणा सीमा में प्रवेश कर गए।डबवाली के डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि लुटेरे हरियाणा के डबवाली में ही इंटर हुए हैं जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। उनकी तलाश की जा रही है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।