चंडीगढ़: पंजाब कैबिनेट की आज यानी मंगलवार, 28 अक्टूबर को अहम बैठक हो रही है। यह बैठक सुबह करीब 10 बजे चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे।सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी समारोह को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इसके अलावा, बैठक में कई अन्य फैसलों पर भी मुहर लगने की संभावना है। वहीं, तरनतारन में होने वाले उपचुनाव को लेकर फिलहाल चुनाव आचार संहिता लागू है। ऐसे में साफ है कि बैठक में ऐसा कोई फैसला नहीं लिया जाएगा, जिसका चुनाव नतीजों पर कोई असर पड़े।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।