
जालंधर 8 सितंबर( )आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान और पंजाब की भगवंत मान सरकार मे मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्लड आपदा प्रभावित इलाकों मे मंगलवार को दौरे पर बयानबाजी कर 60 हजार करोड़ जीएसटी रिफंड केंद्र सरकार द्वारा ज़ारी करने और केंद्र से 20 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज देने की बात पर अमन अरोड़ा पर जालंधर भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने तीखा हमला बोल कहा हर फ्रंट पर फेल पंजाब सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए मोदी सरकार के खिलाफ झूठा प्रचार प्रसार कर रही है जबकि केंद्र की मोदी सरकार पहले ही 58 हजार 210 करोड़ रुपये जीएसटी का पंजाब सरकार को दे चुकी है।सरीन ने यह भी बताया की पूरे पंजाब मे पंजाब मे आई आपदा आम आदमी पार्टी की देन है।क्युकी फ़रवरी मे फ्लड कंट्रोल होने वाली बैठक जून मे की जिसके चलते प्रबन्ध नहीं हो सके।वही जो ज़्यादा पानी भाखड़ा डैम से छोड़ा जाना था।उस पर गंदी राजनीति कर पानी नहीं छोड़ा जिसके बाद बारी बारिश की वजह से एकदम पानी अलग-अलग पंजाब के डैमो से छोड़ना पड़ा इस वजह से पंजाब के लोगो को पानी की मार पढ़ रही है।सरीन ने आप समेत विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा बाढ़ की वजह से पंजाबियों के घर,खेत,दुकान,कारोबार,बेजुबान जानवर मर गए और उनका सबकुछ तबाह हो गया पर पंजाबियों के सहयोग के लिए किसी गैर- भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री ने कोई सहयोग पंजाब की जनता के लिए नहीं किया दूसरी तरफ पंजाबियों के लिए भाजपा शासित गोवा,दिल्ली,हरियाणा, छत्तीसगढ़,यूपी के मुख्यमंत्रियों ने 5-5 करोड़ और सैंकड़ो ट्रक दिए है।जो साबित करता है की भाजपा की केंद्र सरकार,प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री समेत हर भाजपा कार्यकर्ता पंजाब के हर जवान,किसान,महिला, व्यापारी,दुकानदार के साथ मिलकर पंजाब,पंजाबियत को मजबूत करने मे लगा हुआ है ।