
ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के निदेशक फादर पीटर कावुमपुरम जी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कपूरथला द्वारा घोषित बी.एस.सी फैशन डिजाइन के परिणामों में ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज, जालंधर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह बहुत गर्व और खुशी की बात है कि बी.एस.सी फैशन डिजाइन की छात्रा दीक्षा शर्मा ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कपूरथला में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने कॉलेज और माता-पिता का नाम रोशन किया है, छात्रा महक ने यूनिवर्सइटी में 5वां स्थान प्राप्त किया है और छात्रा सुनीता लुगुन ने यूनिवर्सिटी में 6वां स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कहा कि हमें खुशी है कि हमने अपनी उच्च शिक्षा के लिए ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज, जालंधर को चुना है। कॉलेज प्रबंधन और संकाय हमेशा छात्रों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उच्च शिक्षा के साथ-साथ यहां विद्यार्थियों को उनके सर्वांगीण विकास एवं कौशल विकास के लिए अनेक अवसर प्रदान किए जाते हैं। कॉलेज में छात्र जहां जिम सुविधाओं का लाभ उठाकर शारीरिक रूप से फिट बनते हैं, वहीं कॉलेज के प्रतिभाशाली शिक्षकों, आधुनिक प्रयोगशालाओं और पुस्तकालय सुविधाओं के माध्यम से छात्र बौद्धिक रूप से विकसित होते हैं। छात्रों का मानना है कि ऐसी सुविधाओं के कारण ही वे पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कपूरथला में प्रथम, पांचवां और छठा स्थान हासिल कर पाए हैं। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के निदेशक फादर पीटर कावमपुरम जी, सहायक निदेशक रेव फादर जीबू जोसेफ जी, कॉलेज प्राचार्य डॉ. पूजा गाबा, बी.एस.सी फैशन डिजाइन विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर साक्षी, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रिया, छात्र कल्याण विभाग प्रभारी असिस्टेंट प्रो. दीपिका शर्मा एवं सभी शिक्षकों ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बधाई दी एवं सम्मानित किया।