नई दिल्ली, । दिल्ली भारतीय जनता पार्टी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा एक बार फिर चर्चा में हैं। जागरण संवाददाता राकेश कुमार सिंह के अनुसार, विवादित और आपत्तिजनक बयान देने के एक मामले में  पंजाब पुलिस ने दिल्ली स्थित उनके घर से हिरासत में लिया है। इसके बाद पंजाब पुलिस उन्हें हिरासत लेने के बाद मोहाली लेकर जा रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार तड़के तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके घर से पंजाब पुलिस ने उठाया इस पर दिल्ली भाजपा के दिग्गज नेताओं ने आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोल दिया है। दिल्ली के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए हैं। उन्होंने ट्वीट में यह भी कहा है कि एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता। एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों ?दिल्ली भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ एक अप्रैल को पंजाब में एफआइआर दर्ज की गई थी। उन पर भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के आरोप को लेकर मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी पर भी तलवार लटकी गई है। बता दें कि फिल्म ‘ द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली विधानसभा में दिए बयान को लेकर वह लगातार उन पर हमलावर रहे। इस दौरान तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।