चंडीगढ़ : 26 मार्च 2025
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग ने आज पंजाब विधानसभा में पेश भगवंत मान सरकार के बजट को विफल वादों का खाली डिब्बा बताया। चुग ने कहा, “दिल्ली की जनता से खारिज होकर भी आम आदमी पार्टी ने कोई सबक नहीं सीखा। 37 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, पंजाब की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देने के वादे का क्या हुआ? किसानों को MSP टॉप-अप का आश्वासन दिया था, वह वादा कहां गया? तीन साल पहले किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था, वो भी पूरी तरह से गायब है। क्या आम आदमी पार्टी पंजाब के किसानों के साथ जानबूझकर विश्वासघात कर रही है?”
चुग ने सवाल उठाया, “रेत खनन से 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई का दावा किया गया था, लेकिन पिछले वर्ष केवल 288 करोड़ ही सरकारी खजाने में आए। बाकी पैसा कहां गया? क्या यह पैसा आम आदमी पार्टी के फंड में चला गया?”
शिक्षा क्षेत्र की दुर्दशा पर चुग ने कहा, “1927 में से 855 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में प्रिंसिपल नहीं हैं, लेकिन बजट में इसका कोई जिक्र तक नहीं है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ‘स्कूल ऑफ हैप्पीनेस’ और ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ की बात करते हैं। क्या पंजाब के बच्चे इन स्कूलों में आम आदमी पार्टी की भ्रष्ट नीतियों के बारे में पढ़ेंगे या पंजाब को कानून विहीन राज्य कैसे बनाया गया, इसका अध्याय पढ़ेंगे?”
चुग ने जोड़ा, “हजारों पंजाब राज्य परिवहन कर्मी नियमितीकरण के लिए महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, पर बजट में उनकी मांगों को नजरअंदाज कर दिया गया। लुधियाना और जालंधर के उद्योगपति और व्यापारी 2022 के चुनावी वादों के अनुसार ठोस उद्योग-हितैषी नीतियों की प्रतीक्षा कर रहे थे, लेकिन बजट में उन्हें भी धोखा मिला।”
चुग ने आरोप लगाया, “दिल्ली में शराब घोटाला कर चुकी AAP अब पंजाब में नशा-घोटाले की तैयारी में है। इस बजट पर मनीष सिसोदिया की छाप स्पष्ट नजर आ रही है, जो दिल्ली जैसा शराब घोटाला पंजाब में ड्रग घोटाले के रूप में दोहराने वाले हैं।” उन्होंने कहा, “नशे के खिलाफ पोस्टर अभियान की आड़ में सैकड़ों करोड़ रुपए सरकारी प्रचार में उड़ाए जाएंगे।”
चुग ने उद्योगों की अनदेखी पर टिप्पणी करते हुए कहा, “लुधियाना, जालंधर और अमृतसर जैसे शहरों के उद्यमी 2022 के घोषणापत्र में किए गए उद्योग समर्थक वादों के पूरे होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, लेकिन बजट में MSME क्षेत्र की प्रगति और रोजगार सृजन के लिए कोई योजना नहीं है। यह पंजाब के युवाओं के भविष्य के साथ धोखा है।”
चुग ने कहा, “आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब पर 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त कर्ज लाद दिया गया है। यह साफ दर्शाता है कि ‘रंगला पंजाब’ का नारा पूरी तरह खोखला है, जिसपर अब 585 करोड़ रुपये और बर्बाद किए जा रहे हैं।”
पंजाब बजट को रेटिंग देने के सवाल पर चुग ने स्पष्ट कहा, “दस में से शून्य। आम आदमी पार्टी हर मोर्चे पर पंजाब को विफल कर चुकी है।”

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।