
फगवाड़ा 24 अक्टूबर (शिव कौड़ा) आम आदमी पार्टी को फगवाड़ा में तब मजबूती मिली जब पंजाब बैंड फगवाड़ा के सुमीर खान ने आज राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान की जन-निर्माण नीतियों से प्रभावित होकर अपने साथियों जगदीश कुमार, हनी और सुजात खान के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। जिनका स्वागत आम आदमी पार्टी के जिला सचिव अशोक भाटिया व अन्य आप नेताओं ने जोरदार ढंग से किया। अशोक भाटिया ने आप में शामिल हुए सभी नए सदस्यों को पार्टी के चुनाव चिन्ह वाली पीली पट्टिका पहना कर पार्टी में शामिल करवाया। भाटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने ढाई साल में जिस तरह से प्रदेश के हित में प्रशंसनीय नीतियां बनाई और विकास के कार्य किए हैं, उससे राज्य की जनता बहुत प्रभावित है। उन्होंने सुमीर खान और उनके साथियों को आश्वासन दिया कि पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर ब्लाक प्रधान गोपी बेदी, कुलविंदर सिंह, अमरीक सिंह पंडवा, कैप्टन दीपक आदि मौजूद थे।