चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पत्रकारों से रु-ब-रु होकर बात करते हुए कहाकि कोरोना वायरस की महामारी के चलते सारा विश्व त्राहि-त्राहि कर रहा है और इस महामारी के दौरान भारत सहित पंजाब में भी लॉक-डाउन के चलते मध्यम-वर्गीय परिवारों व् गरीब जनता को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है I इस लॉक-डाउन से आम जनता को सबसे बड़ी परेशानी दो वक्त के भोजन व राशन की रही है, जिसकी आपूर्ति के लिए पिछले दिनों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश में एक लाख से अधिक जरुरतमंदों परिवारों को कच्चा राशन वितरित किया जा चुका है,और यह आगे भी निरंतर जारी है I शर्मा ने बताया कि करीब 7 लाख लोगों को पका कर प्रतिदिन भोजन खिलाया जा रहा है और आगे भी जब तक कोरोना का प्रभाव प्रदेश में कम नहीं होता तब तक निरंतर जारी रखा जायेगा I
अश्वनी शर्मा ने कहाकि कोरोना महामारी में संक्रमण से बचाव के लिए भाजपा द्वारा 14000 से ज्यादा मास्क बांटे जा चुके हैं और 12000 से ज्यादा सैनेटाईजर बोतलें बांटी जा चुकी है I शर्मा ने बताया कि भाजपा पार्षद अपनी-अपनी वार्डों में कोरोना को हराने व् जनता को इस महामारी से बचाने के लिए अपने स्तर पर सैनेटाईजेशन करवा रहे हैं I
अश्वनी शर्मा ने बताया कि आगामी सप्ताह में 10 लाख परिवारों को भोजन पैकट बांटे जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी रणनीति बना ली गई है I शर्मा ने बताया कि इसके आलावा महिला मोर्चा के सभी जिलों की टीमों को 10 हजार मास्क बनाने लक्ष्य दिया गया है, ताकि लोगों को लोकडाउन खुलने के उपरांत मास्क मिलने में कोई परेशानी न आये I
अश्वनी शर्मा ने बताया कि कोरोना की इस महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने सहित अपने संपर्क के दस साथियों को प्रोत्साहित करके पी.एम  केयर्स फंड (PM Cares Fumd) में राहत राशि जमा करवाने के लिए आह्वान किया गया हैं I शर्मा ने कहाकि कोरोना से लड़ने के लिए बूथ स्तर पर “आरोग्य सेतु” एप सभी परिवारों को डाउनलोड करवाने की बूथ स्तर तक रणनीति बनाई गई है, ताकि पंजाब के सभी लोग इस ‘आरोग्य सेतु’ एप से जुड़ कर ख़ुद व् अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें I
अश्वनी शर्मा ने देश पर आये इस संकट की घडी में भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह की राजनीति से दूर रह कर मानवता सेवा करना अपना धर्म मानती है, लेकिन यह कहते हुऐ दुख हो रहा है की पंजाब प्रशासन अपने राजनीतिक आकाओं के दबाव के चलते जनता की सेवा में लगे भाजपा कार्यकर्ताओं को न सिर्फ परेशान कर रहा है बल्कि प्रताड़ित भी कर रहा है I शर्मा ने कहाकि लुधियाना में भाजपा कार्यकर्ता पर दर्ज की की गई ऍफ़.आई.आर. इसका जीता-जगता उद्धाहरण है I
अश्वनी शर्मा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह व् प्रशासन से अपील की कि भाजपा इस संकट की घडी में हर सम्भव सहायता के लिए उनका साथ देने के लिए तैयार है और अगर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ऐसी ज्यादतियां की जयेनी तो उसे बर्दाशत नहीं किया जायेगा I अश्वनी शर्मा ने पंजाब की स्वस्थ सेवाओं पर चिंता जताते हुऐ कहाकि सरकार प्रदेश कि जनता द्वारा स्वस्थ सुविधाओं पर उठ रहे सवालों की गंभीरता से लेते हुऐ स्वस्थ सेवाओं को दुरुस्त करते हुऐ स्वस्थ सम्बंधित संसाधन मुहैया करवाने के लिए अपनी प्रति जिम्मेदारी निभाए।
अश्वनी शर्मा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील करते हुऐ कहाकि पंजाब सरकार केंद्र सरकार की तर्ज पर पंजाब के विधायको, मंत्रियो के वेतन में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरह कटौती करने की जल्द से जल्द घोषणा करें, तांकि इस पैसो को पंजाब की स्वस्थ सुविधाओं व कोरोना प्रभावित जनता पर खर्च किया जा सके।
अश्वनी शर्मा ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा सांसदों के वेतन व् अन्य खर्चों में की गई कटौती की तर्ज पर कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी अपने मंत्रियों व् विधायकों के वेतन व् अन्य खर्चों में कटौती कर उस राशि को कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में इस्तेमाल किया जा सके I शर्मा ने कहाकि वो कैप्टन अमरिंदर सिंह को किसानों की फसलों को हुए भारी बारिश, तेज आंधी व् भारी ओलावृष्टि से हुए नुक्सान का मुल्यांकन कर जल्द से जल्द भरपाई करे, ताकि किसान खुद्कुशियन करने पर मजबूर न हों I शर्मा ने कहाकि आने वाले दिनों में फसलों की कटाई के बाद उसकी खरीद को सही से तरीके से किये जा…जाने को सुनिश्चित करना चाहिए ताकि किसानों को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए I
अश्वनी शर्मा ने कहाकि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा मोदी  सरकार के आगे जी.एस.टी. फंड के बकाया की मांग किया जाना बिलकुल अनुचित है I शर्मा ने कहाकि कैप्टन को मोदी सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए जारी किये गए फंड का योजना बना कर सदुपयोग करना चाहिए, जो कि नहीं हो रहा है I
अश्वनी शर्मा ने कहाकि कैप्टन अमरिंदर सिंह को राज्य की कोरोना पीड़ितों की स्थिती को देखते हुए व् जनता के जीवन की सुरक्षा को सुनिशिचित करते हुए अगर लॉक-डाउन बढ़ाना पड़े तो वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के फैसले के साथ हैं I

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।