
लुधियाना: गर्मी के मौसम के आगमन के साथ-साथ पीने के पानी से होने वाली बीमारियों के खतरे के आसार भी बढ़ गए हैं, इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में सभी जिलों के सिविल सर्जनों को सचेत करते हुए आवश्यक प्रबंध करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष में राज्य के विभिन्न जिलों में पीने के पानी के दूषित होने के कारण 17 जगह पर मारामारी के हालात पैदा हुए जिनमें से 8 जगहों पर हालत काफी गंभीर दिखे 6 जगह पर हैजा तथा तीन जगह पर हैपेटाइटिस ए के मरीज सामने आए।स्वास्थ्य विभाग में सिविल सर्जनों को आगाह करते हुए कहा है कि उनके जिलों में जहां पहले पीने के पानी से होने वाली बीमारियों के मरीज सामने आ चुके हैं, उन इलाकों की सूची बनाई जाए। इसके अलावा जिन इलाकों के पानी के सैंपल फेल हुए हैं, उन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के बारे में हर 15 दिन बाद रिपोर्ट स्वास्थ्य निदेशालय भेजी जाए इसके अलावा इन इलाकों की निरंतर निगरानी रखी जाए।