जालंधर: पंजाब में पुलिस स्टेशनों पर हो रहे हमलों का सिलसिला लगातार जारी है। अब गुरदासपुर के कलानौर के बख्शीवाला इलाके में स्थित पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार यह चौकी पिछले कुछ समय से बंद पड़ी थी। इस कारण यहां किसी भी प्रकार की जनहानि से बचाव हो गया है। बताया जा रहा है कि ग्रेनेड ऑटो से फेंका गया था।
सूत्रों के अनुसार फोरेंसिक टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल पुलिस अधिकारियों की ओर से इस हमले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है पर पिछले कुछ दिनों से पंजाब में पुलिस स्टेशनों पर लगातार हमले हो रहे हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।