पटियाला: पटियाला-कैथल हाईवे पर गांव कुलेमाजरा बीड़ गांव में 2 गाड़ियों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 2 महिलाओं की मौत और 5 के घायल होने की खबर है। जानकारी देते हुए बलविंदर सिंह घियोरा ने बताया कि उनका दामाद हरिंदर सिंह (38) अपने गांव घियोरा से अपने माता-पिता के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद स्विफ्ट कार पी.बी. 11 डी. ई.-8138 में सवार होकर अपने गांव घनौर के पास ललोदीपुर जा रहा था। जब वे गांव कुलेमाजरा बीड़ के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कार एच. आर. 09 E 0911 के साथ हुआ भयानक और दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दामाद हरिंदर सिंह पुत्र चेतन सिंह और उसकी मां जसपाल कौर की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार दूसरी गाड़ी पटियाला से चीका (हरियाणा) जा रही थी, जिसमें 55 वर्षीय पूनम कुमारी पत्नी पवन कुमार की मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है जो अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैष सदर थाना पुलिस जांच में जुटी है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।