
जालंधर: मौसम का रौद्र रूप पंजाब में कहर बरपा रहा है। गत रात से लगातार बरस रहे बादलों ने प्रदेश के हर जिले को न सिर्फ भिगोया है बल्कि नदियां-नाले भी उफान पर है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में गत रात से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार जिला पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, नवांशहर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, पटियाला और रोपड़ जिलों में रैड अलर्ट जारी है और 3 सितंबर के बाद मौसम के मिजाज में परिवर्तन की संभावना है। वहीं विभाग ने बताया कि पंजाब में 115 वर्षों का रिकार्ड टूट गया है। उधर, हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों से पंजाब की तरफ आने वाले बरसात के पानी से भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में पानी की आवक में बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।