भवानीगढ़  : संगरूर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि संगरूर-पटियाला नेशनल हाईवे पर भवानीगढ़ के पास एक पी.आर.टी.सी. की बस पलट गई है, जिसमें करीब 20 से 21 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।जानकारी के मुताबिक, यह बस पटियाला से बठिंडा जा रही थी, हादसे के वक्त इसमें करीब 50 यात्री सवार थे, जिसमें 20 से 21 सवारियां बुरी तरह से घायल हुई हैं। बताया जा रहा है कि बस जब पास के हनी ढाबे पर पहुंची तो अचानक सड़क पर एक टैंकर आ गया, जिससे टक्कर से बचने के चक्कर में बस का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत भवानीगढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में फिलहाल, कोई जनहानि नहीं हुई है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।