जालंधर \लुधियाना (जैटली \कौड़ा ):पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में आज सुबह करीब 4 बजे दो मालगाड़ियां टकरा गईं। इनमें से एक का इंजन पलट गया और बाजू वाले ट्रैक से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन से टकराया। हादसे में मालगाड़ी के 2 लोको पायलट घायल हुए हैं, जिन्हें पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल रेफर किया हादसे के बाद मालगाड़ी का इंजन पलट गया और बाजू वाले ट्रैक से गुजर रही समर स्पेशल ट्रेन (04681) में फंस गया।मालगाड़ी का इंजन खुलकर यात्री ट्रेन और पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से टकराया। हादसे के बाद मची चीख पुकार। इंजन का शीशा तोड़कर बाहर निकाले लोको पायलट।