जालंधर वैस्ट के मंडल नंबर 8,9,10 और 11 में भाजपा की बैठकों का दौर लगातार जारी है। जिसके तहत मंडल नंबर 10 वार्ड नंबर 37 के निजातम नगर में मंडल उपाध्यक्ष सुशांत कोहली के निवास पर बैठक की गई। जिसमे जालंधर वेस्ट के प्रत्याशी मोहिंदर भगत विशेष रूप से पहुंचे। मंडल अध्यक्ष दविंदर भारद्वाज और इलाका वासिओं ने मोहिंदर भगत का स्वागत किया। भगत ने बैठक को सम्बोधन करते हुए कहा कि इलाका वासिओं के मिल रहे भरपूर समर्थन ने यह साबित कर दिया है कि इस बार लोग भाजपा की साफ़ छवि वाली सरकार पंजाब में भी चाहते है। क्यूंकि पंजाब सूबा पिछले 5 सालों में कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान विकास में पीछे रह गया है। कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए लोगों से झूठे वायदे किए,लेकिन अपने कार्यकाल में एक भी वायदा पूरा नहीं किया। मंडल अध्यक्ष दविंदर भारद्वाज ने कहा कि मोहिंदर भगत एक ईमानदार नेता है जो पिछले 5 साल से लोगों के दुःख सुख में हाजर रहते है। इलाका वासिओं में मोहिंदर भगत के प्रति भारी उत्साह है और उन्होंने मोहिंदर भगत को जालंधर वैस्ट से विधायक बनाने का मन बना लिया है। इस अवसर पर जिला महासचिव राजीव ढींगरा, गौरव जोशी महासचिव ,विनीत धीर,सुशांत कोहली,नीरज अरोड़ा,अजीत भारद्वाज,शम्मी दत्त,पूजा अरोड़ा,राजन कोहली,सोनिका,नीलम,सुमित बतरा,नीलू,प्रभाकर,सतपाल उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।