चंडीगढ़: पंजाब में विधानसभा के उपचुनाव में जीते चार विधायकों में से 3 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। यहां बता दें कि पंजाब विधानसभा में 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में 4 नए विधायक जीतकर आए हैं, जिनमें से तीन विधायक आम आदमी पार्टी के विधायक हैं जबकि एक विधायक कांग्रेस पार्टी का विधायक है।
शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ स्थित पंजाब विधानसभा में आयोजित किया गया। इस दौरान गिद्दड़बाहा से चुने गए विधायक हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों, डेरा बाबा नानक से चुने गए विधायक गुरदीप सिंह रंधावा और हल्का चब्बेवाल से चुने गए विधायक इशांक कुमार चब्बेवाल ने शपथ ली है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।