चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, उधर कोरोना वैक्सीन की कमी होने लगी है। खुद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसकी जानकारी दी और बताया कि रोजाना 85 से 90 हजार लोगों का टीकाकरण हो रहा है। इस हिसाब से केवल 5 दिन (5.7 लाख कोविड वैक्सीन) की खुराक बची है।इसलिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि प्रदेश को वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी। क्योंकि यदि एक दिन में दो लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य पूरा करना है तो राज्य के पास अभी जो स्टॉक है, वह केवल तीन दिन ही चलेगा।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब में अब तक 16 लाख लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। लेकिन रिकॉर्ड के मुताबिक, कोरोना के टीकाकरण की मुहिम में पंजाब राष्ट्रीय औसत से पिछड़ गया है। राज्य में अभी तक कोरोना की 67 फीसदी खुराक ही प्रयोग हो पाई हैं।केंद्र ने पंजाब को 22 लाख 36770 खुराकें दी थी, जिसमें से अब तक 14 लाख 94 हजार 663 ही प्रयोग हो पाई हैं। प्रयोग की गईं खुराकों में खराब हुई वैक्सीन भी शामिल हैं। इसलिए केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।इसके बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को प्रतिदिन 2 लाख लोगों का टीकाकरण करने का टारगेट दे दिया था। अब पंजाब में एक मरीज के संपर्क में आए 30 लोगों के टेस्ट किए जाएंगे। साथ ही राज्य में 50 हजार लोगों के टेस्ट भी हर रोज अनिवार्य कर दिए गए हैं।
एक ही दिन में 56 मरीजों की मौत
पंजाब में कोरोना से शुक्रवार को 56 लोगों की मौत हुई, जबकि 3459 नए केस भी आए। गुरुवार को भी 56 लोगों की जान गई थी। राज्य में अब तक कुल 7390 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 27,219 पहुंच गई है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा 629 केस मोहाली में दर्ज किए गए।इसके अलावा जालंधर में 502, लुधियाना में 438 और अमृतसर में 329 केस आए। अमृतसर में सबसे ज्यादा 9 लोगों की जान गई। इसके अलावा होशियारपुर और पटियाला में 6-6, गुरदासपुर और जालंधर में 4-4, कपूरथला व रूपनगर में 3-3, तरनतारन, नवांशहर, फरीदकोट व बठिंडा 2-2, जबकि फाजिल्का, फिरोजपुर व संगरूर में एक-एक मरीज की मौत हुई।