पंजाब में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला लगातार जारी है। पुलिस अधिकारियों के साथ साथ आईएएस अफसरों का भी ट्रांसफर हो रहा है। सरकार ने आज फिर से अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें 11 आईएएस और 16 पीसीएस अधिकारियों के तबादले शामिल हैं।आईएएस अधिकारियों में अनुराग अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव फूड प्रोसेसिंग और अतिरिक्त रूप से एसीएस जेल व चुनाव का चार्ज, केएपी सिन्हा को अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व व पुनर्वास, वरिंदर कुमार मीणा को प्रिंसिपल सेक्रेटरी स्वतंत्रता सेनानी व प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रिंटिंग व स्टेशनरी, अलखनंदा दयाल को सचिव स्वास्थ्य शिक्षा एवं रिसर्च व रेजिडेंट कमिश्नर पंजाब भवन नई दिल्ली का अतिरिक्त चार्ज, चंदर गैंद फरीदकोट का डिविजनल कमिश्नर बनाया गया है।इसके साथ ही दलजीत सिंह मांगट को फिरोजपुर का डिवीजनल कमिश्नर, विनय बुबलानी को स्पेशल सेक्रेटरी गृह अतिरिक्त तौर पर नोडल अधिकारी एंटी ड्रग्स अब्यूज कंपेन, अरविंद पाल सिंह संधू को एमडी शुगरफैड, माधवी कटारिया निदेशक समाजिक सुरक्षा व महिला व बाल विकास, सेनू दुग्गल को विशेष सचिव आम प्रबंधन व तालमेल, संदीप कुमार को फाजिल्का का एडीसी देहाती विकास लगाया गया है।इसी प्रकार पीसीएस अधिकारियों में पीके गोयल को उनके पुराने विभाग के साथ साथ सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण व अल्पसंख्यक मामले का निदेशक, राजेश त्रिपाठी अतिरिक्त सचिव राजस्व व पुनर्वास व अतिरिक्त तौर पर लैंड रिकार्ड का निदेशक, परमदीप सिंह संयुक्त सचिव खाद्य एवं आपूर्ति, नीरू कत्याल गुप्ता को अतिरिक्त सचिव कार्मिक विभाग बनाया गया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।