चंडगढ़ : पंजाब में vip कल्चर खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। पंजाब पुलिस ने अपने ही अफसरों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है। उन्हें तुरंत अपने बच्चों की प्राइवेट गाडिय़ों पर लगे सायरन-हूटर उतरवाने को कहा गया है। उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर किसी के बच्चों की गाड़ी पर सायरन या हूटर लगे मिले यह तो उन पर एक्शन होगा। adgp ट्रैफिक ने सभी पुलिस कमिश्नर और ssp को यह आदेश भेज दिए हैं। पत्र में कहा गया कि अक्सर देखने में आता है कि पुलिस के अफसरों और कर्मचारियों के बच्चों ने अपनी प्राइवेट गाडिय़ों पर हूटर-सायरन लगाए हैं। इसमें हूटर बजने से आम जनता को परेशानी होती है। इससे शोर प्रदूषण होता है। इसलिए इन्हेंतुरंत हटाया जाए। adgp ट्रैफिक ने पुलिस कमिश्नर और ssp को हिदायत दी है कि वह अपने अधीन काम करते कर्मचारियों और अफसरों की मीटिंग करें। इन्हें इस बारे में तुरंत जागरूक करें कि वह अपने बच्चों की प्राइवेट गाडिय़ो से हूटर और सायरन उतरवाएं। adgp ट्रैफिक ने कहा कि अगर किसी पब्लिक में किसी भी व्यक्ति, संस्था या किसी दूसरे ऑफिस की तरफ से शिकायत ट्रैफिक पुलिस को मिलती है तो उस पर कार्रवाई होगी। रिश्तेदार के पंजाब पुलिस में होने का फायदा उठाकर उनके बच्चों के अलावारिश्तेदार भी पुलिस का स्टीकर लगाकर घूमते हैं। फिलहाल उसको लेकर adgp की तरफ से कोई हिदायत नहीं दी
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।