जालंधर 24 जनवरी ( )केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आयुष्मान योजना के अधीन 70 वर्ष के बजुर्गो का इलाज प्राइवेट हस्पतालो मे ना होने को लेकर जालंधर भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट),ऑफिस सचिव गोपाल किशन सोनी,जालंधर एस.सी मोर्चा प्रधान अजमेर सिंह बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिख उसकी कापी पंजाब के गवर्नर,हेल्थ मिनिस्टर,चीफ सेक्ट्री समेत मुख्य अधिकारियों को भेजी है।इस बारे जानकारी देते भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने बताया की पंजाब मे भगवंत मान सरकार की गलत कारगुजारी के चलते 5 लाख का फ्री इलाज बुजुर्गों समेत आयुष्मान कार्ड धारको का डाटा पंजाब पोर्टल पर फीड लिंक ना होने के चलते एवं हो रहा दूसरी तरफ हिमाचल,हरियाणा,जम्मू कश्मीर मे इलाज हो रहा पर परंतु पंजाब मे नही हो पा रहा जिसके चलते जरूरतमंद लोगो को आर्थिक एवं इलाज करवाने की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वही भाजपा नेताओ ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है की सभी जिलो के डी.सी अधिकारियों के माध्यम से सरकारी हुक्म निकाल जनता को जागरूक करने के लिए निर्देश ज़ारी किए जाए की उनके जिले के किस-किस हस्पताल मे किस-किस रोग का इलाज करवाने बजुर्ग एवं आयुष्मान कार्ड धारक जाए।क्यूंकि हर रोज देखने को मिल रहा है की ज्यादा प्राइवेट हस्पतालो मे आयुष्मान कार्ड चलाए नही जा रहे क्युकी डॉक्टरों का कहना है की उनकी बकाया राशि पंजाब सरकार ने ज़ारी नही की है।वही हस्पतालो की बकाया राशि के भुगतान को लेकर भाजपा नेताओ ने बताया की पंजाब सरकार को पिछले साल 2023/2024 के लिए करीब 355 करोड़ रुपय जारी किये थे।जिसके बाद पंजाब सरकार द्वारा कई अनिमियताओ के चलते हस्पतालो का भुगतान नही होने की वजह से पंजाब मे लोगो का इलाज बंद हो गया वही दूसरी तरफ पूरे देश समेत साथ लगते राज्य हिमाचल,हरियाणा,जम्मू कश्मीर राजस्थान मे लोगो का केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से राज्य सरकारो के माध्यम से सरकारी एवं प्राइवेट हस्पतालो मे फ्री इलाज हो रहा है।सरीन ने पत्र के अंत मे मुख्यमंत्री से अपील की है की 70 सालो वाले सारे बजुर्ग जिनके आयुष्मान कार्ड बने है उनका डाटा पंजाब सरकार के पोर्टल से लिंक करवाया जाये ताकि लोगो का इलाज हो वही इस बात को भी सरकारी सूचना के माध्यम से सोशल,प्रिंट मीडिया के माध्यम से सख्ती से लागू किया जाए जो हस्पताल कार्ड धारक का इलाज नही करेंगे उनपर कानूनी कारवाई होगी और जिन लोगो के पुराने आयुष्मान कार्ड बने हुए है वो चलेगे अगर नही चल रहे तो उनकी वजह भी लोगो को बताई जाए ताकि बेवजह जनता परेशान ना हो और नाही कोई हस्पताल वाला अपनी मनमर्जी ना कर सके।वही इस बात को भी जनतक हर जिले के डी.सी के माध्यम से अखबारों मे प्रकाशित कर हर जिले मे आयुष्मान योजना का जिला नोडल अधिकारी उसका संपर्क नंबर बताया जाए और नोडल अधिकारी के नाम वाले बोर्ड हर हस्पताल मे बोर्ड लगवाये जाए ताकि लोगो को योजना का लाभ लेने मे कोई दिक्कत परेशानी ना हो।
*कैप्शन-पंजाब मे आयुष्मान योजना से इलाज ना होने पर भगवंत मान को लिखे पत्र की जानकारी देते अशोक सरीन हिक्की,गोपाल किशन सोनी,अजमेर सिंह बादल व अन्य*