
पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में सीनेट चुनाव की तारीख की घोषणा की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने यूनिवर्सिटी के अंदर जाने की कोशिश की तो पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।पुलिस ने लाठीचार्ज किया लेकिन फिर भी आइजी पुष्पेंद्र कुमार व एसएसपी कंवरदीप कौर के सामने प्रदर्शनकारी मुख्य गेट पर और बेरिकेडिंग तोड़कर यूनिवर्सिटी के अंदर घुस गए। धक्का-मुक्की में डीएसपी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर सहित सात पुलिसकर्मी घायल हो गए।कई छात्रों के घायल होने की सूचना है। पीयू में सोमवार को सीनेट चुनाव की तारीख की घोषणा को लेकर घेराबंदी करने के लिए किसान, छात्र, मजदूर समेत अन्य संगठनों के करीब आठ हजार सदस्य ट्रैक्टर, बस व अन्य वाहनों में भरकर पहुंचे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आइजी पुष्पेंद्र कुमार व एसएसपी कंवरदीप कौर के सामने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ हवा में तलवारें भी लहराईं। प्रदर्शन के लिए रविवार रात से ही यूनिवर्सिटी में लोग पहुंचना शुरू हो गए थे।