चंडीगढ़ :पंजाब विधान सभा में बजट इजलास का आज आखिरी दिन है। जिसके बाद विधान सभा के सौशन को मुलतवी कर दिया गया। आज विधान सभा में कई अहम बिल पास किए गए। इस के साथ ही आज के सैशन में बड़ा हंगामा हुआ। पंजाब विधानसभा में कांग्रेसी विधायक कुलबीर जीरा और अकाली विधायक पवन कुमार टीनू की बहस हो गई गर्मा-गर्मी के दौरान बात इतनी बड़ गई कि वात लड़ाई झगड़े तक पंहुच गई। दोनों में हाथापाई होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा के अंदर पवन कुमार टीनू स्पीकर को लगातार उन्हें कुछ बोलने के लिए कह रहे थे। इस पर स्पीकर ने उन्हें टोका और कहा मैं जब चाहूंगा तभी उनको बुलाउंगा। उसके बाद बिक्रम मजीठिया कुछ बोलना चाहते थे। जिसके बाद टीनू ने फिर स्पीकर से कहा कि वह मजीठिया को बोलने का समय दे। इस पर स्पीकर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे पता है किसे समय देना है। मुझे किसी की तरफदारी करके न दिखाएं। इस बात से खफा हो कर टीनू ने एक पोस्टर पर ‘धक्केशाह स्पीकर’ लिखकर उनको दिखाया। इतना ही नहीं उन्होंने आप, कांग्रेस और अकाली नेताओं को भी यह बैनर दिखाया। जब वह कांग्रेस के पास पहुंचे तो विधायक कुलबीर जीरा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस दौरान टीनू ने कुछ ऐेसे शब्द बोले जिससे कांग्रेस विधायक भडक़ गए और दोनों के बीच बात हाथापाई तक पंहुच गई। टीनू के खिलाफ मर्यादा कमेटी से कार्रवाई की मांग की गई है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।