
चंडीगढ़: पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा ने पंजाब सरकार के बजट को थोथा चना बाजे घना करार दिया है। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी घोषणाओं और बड़े-बड़े दावों के अलावा बजट में कुछ नहीं है। डा. सुभाष शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस बार का बजट पिछले बजट की तुलना से 30 हजार करोड़ रुपए अधिक है लेकिन ये 30 हजार करोड़ रुपया कहां से आएगा और इसके साधन क्या होंगे, इस बारे में बजट में कोई जिक्र नहीं किया गया है। पंजाब की महिलाएं जो 3 साल से 1100 रुपए का इंतजार कर रही हैं उन्हें इस बार भी बजट से निराशा मिली है। आप नेताओं को इस बात का पता होना चाहिए कि दिल्ली में भाजपा सरकार ने दो माह में ही महिलाओं के लिए पहले बजट में 5100 करोड़ रुपए का प्रावधान कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान जिस मालवा कैनाल का जिक्र बार-बार करते हैं उसके बारे में बजट में कुछ नहीं कहा गया और 16 मेडिकल कालेजों की बजाय बजट में सिर्फ एक मेडिकल कालेज संबंधी घोषणा की गई है। इसी प्रकार मुफ्त बिजली को लेकर पैसा कहां से आएगा इस बारे में बजट में कुछ नहीं बताया गया, अभी पिछल साले का मुफ्त बिजली का 3 हजार करोड़ रुपया बिजली बोर्ड का बकाया है। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि 22 फसलों की एमएसपी और किसानों की कर्ज माफी को लेकर घोषणा न करके बजट में किसानों से धोखा किया गया है। युवाओं को रोजगार देने, नए स्कूल कालेज खोलने संबंधी घोषणाएं और प्रावधान न होने से स्पष्ट है कि यह बजट पंजाब विरोधी, आम जनता विरोधी बजट है। भाजपा झूठी घोषणाओं वाले इस बजट को पूरी तरह से खारिज करती है।