
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत हल्का इंचार्ज नितिन कोहली हल्का इंचार्ज दिनेश ढल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन राजविंदर कौर थियारा एवं GST विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ व्यापारियों की दुसरे चरण की मीटिंग हुई
आज कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत हल्का इंचार्ज नितिन कोहली हल्का इंचार्ज दिनेश ढल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एवं हल्का इंचार्ज मैडम राजविंदर कौर थियाडा और GST विभाग के DETC मैडम दरबीर कौर और DTC मोबाइल विंग मैडम दलजीत कौर AETC टू सुनील कुमार AETC थ्री नरेंद्र कौर के साथ सेंट्रल का इंचार्ज नितिन कोहली के प्रयास से बहुत ही अच्छे महौल में बैठक हुई इस बैठक में सभी व्यापारियों ने एक सुर में मन्त्री महोदय से अपील की व्यापारीयो को सर्वे मनजूर नहीं मंत्री महोदय ने GST के अधिकारियों से कहा व्यापारियों पर बिलकुल भी सर्वे रेड ना किए जाएं और व्यापारियों को बेवजह तंग न किया जाए इस पर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह रेड सर्वे उनकी मर्ज़ी से नहीं हो रहे हैं ये हेड ऑफ़िस आर्डर आते हैं जो व्यापारी टैक्स चोरी करता है उसका स्टाक एवं दस्तावेज चैक किये जाए कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत ने व्यापारियों को कहा कि वे जल्द ही वित् मंत्री हरपाल सीमा से मुलाक़ात करके जल्द ही व्यापारियों को राहत दिलवाएँगे कहा उन्होंने कहा है कि व्यापारियों के सहयोग से ही सरकार बनी है और आगे भी व्यापारियों के सहयोग से ही बनेगी उन्होंने हैं डिपार्टमेंट के अधिकारियों को यह हिदायत दी कि व्यापारियों के ऊपर सर्वे करने की बजाए व्यापारी एसोसिएशन के साथ मीटिंग करके बनता टैक्स व्यापारियों से जमा करवाया जाए मीटिंग में DTC मैंडम दरबीर राज ने कहा कि विभाग का
कोई भी अधिकारी व्यापारियों को नजायज तंग नहीं करेगा और व्यापारी भी अपना बनता टैक्स समय पर जमा करवाया करे इस मीटिंग में ट्रेडर फ़ोरम से रवींद्र धीर अरुण बजाज विपन परनीजा फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रिक एसोसिएशन के प्रधान अमित सहगल कन्वीनर सुरेश गुप्ता इलेक्ट्रोनिक वेल्फेयर सोसाइटी फगवाड़ा गेट के प्रधान बलजीत सिंह अहलूवालिया दिल ख़ुशा मार्किट के प्रधान भी रिशू वर्मा सहदेव मार्किट के प्रधान अश्विनी मल्होत्रा पंज पीर असोसिएशन के प्रधान निर्मल सिंह बेदी नरेंद्र सगगू परविंदर बहल खेल उद्योग संघ प्रेम उप्पल विजय धीर रमेश अनन्द राकेश गुप्ता अखिलेश मेहता रॉबिन गुप्ता गोरव बस्सी प्रेम पल नरेश मल्होत्रा मॉडलटाऊन असोसिएशन के प्रधान राजीव दुगल करण जसपाल सिंह इंदरसिंह आदि विभिन्न एसोसिएशन के नुमाइंदे शामिल हुए