चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने शुक्रवार, 30 मई 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। राज्य सरकार ने श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मद्देनजऱ यह गजटेड छुट्टी घोषित की है। इस दिन राज्य भर के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के अलावा सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। गौरतलब है कि श्री गुरु अर्जुन देव जी सिखों के पांचवें गुरु थे, जिनकी शहादत ने सिख समुदाय को अत्याचारों का सामना करने, अकाल पुरख की रज़ा को स्वीकारने और धैर्य, संतोष तथा दृढ़ता से अपने अधिकारों की रक्षा करने की प्रेरणा दी। अनेक प्रयासों के बावजूद जब जहांगीर गुरु साहिब को इस्लाम धर्म कबूल नहीं करवा सका, तो उसने सन् 1606 ईस्वी में गुरु साहिब को भीषण यातनाएं देकर शहीद करवा दिया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।