चंडीगढ़
पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद  की शपथ ले ली है। इस दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू  भी मौजूद रहे। शपथ लेने के बाद चन्नी ने कहा कि अगर किसानों पर आंच आएगी तो मैं अपना गला आगे कर दूंगा। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून वापस होने चाहिए।सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी  ने मंत्री पद की शपथ ली है जिन्हें डेप्युटी सीएम बनाया जाएगा। इनमें से एक चेहरा हिन्दू और दूसरा चेहरा सिख समुदाय से है। अब बताया जा रहा है कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह  से मिलने जाएंगे।चरणजीत सिंह चन्‍नी के सीएम बनने के बाद पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के प्रमुख सचिव और विशेष प्रमुख सचिव को बदल दिया गया है। इनवेस्‍टमेंट प्रमोशन में प्रिंसिपल सेक्रेटरी हुसन लाल और खाद्य मामलों में सचिव राहुल तिवारी को उनकी जगह दी गई है। पंजाब सीएम का पद छोड़ने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह के कई करीबी अफसरों ने भी पद छोड़ दिए हैं। सीएम के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार पदमुक्त हो गए हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।