पटना,: बिहार की राजधानी पटना में नया सचिवालय के ठीक पास स्थित विश्‍वेश्‍वरैया भवन में भीषण आग लग गई है। इस बहुमंजिला भवन में बिहार सरकार के तमाम इंजीनियरिंग विभागों के कार्यालय संचालित होते हैं। बुधवार की सुबह यहां आग लगने की सूचना मिली तो सभी विभागों के कर्मचारी और अधिकारी दौड़े-दौड़े यहां पहुंचे। आग तीसरी मंजिल पर लगने की बात कही जा रही है। घटनास्‍थल पर मौजूद एक शख्‍स ने बताया कि आग जिस जगह लगी है, वहां लघु जल संसाधन, ग्रामीण कार्य और योजना विभाग के कार्यालय हैं। इस भवन में कई विभागों के मंत्री और बड़े अफसर बैठते हैं।बुधवार की सुबह आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे। तमाम कोश‍िशों के बावजूद आग पर काबू पाने में अच्‍छा-खासा वक्‍त लग रहा है। आग का असर तीसरी से पांचवीं मंजि‍ल तक है। तीसरी मंज‍िल पर लगी आग सबसे पहले काबू पा ली गई, लेक‍िन ऊपर के ह‍िस्‍से में आग बुझाने में मुश्‍क‍िल आ रही है। आपको बता दें कि विश्‍वेश्‍वरैया भवन में फिलहाल मरम्‍मत का कार्य चल रहा है। आग पर काबू पाए जाने की बात कही जा रही है, हालांक‍ि आग अभी पूरी तरह बुझी नहीं है। आग से हुए नुकसान का पता चलने में वक्‍त लगने की संभावना है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।