पटेल हॉस्पिटल जलंधर ने आईएम्ए जालंधर के साथ मिलकर आज दिनांक 1 दिसंबर, 2024 को एक सीएम्ई का सफल आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हेल्थ केयर जगत में कैंसर का इलाज़ रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से और आर्टिफिसियल इंटेलिजेन्स का हेल्थ सेक्टर में सही उपयोग के बारे में डॉक्टर्स को अवगत करवाना था |
इस सीएम्ई के मुख्या स्पीकर्स पटेल अस्पताल के डॉ. स्वपन सूद और डॉ. शमित चोपड़ा थे |
डॉ स्वपन सूद जो की पटेल अस्पताल के डायरेक्टर हैं और यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख है उन्होंने कैंसर के इलाज़ में रोबोटिक तकनीक के महत्वता के बारे में सभी को बताया| उन्होंने ये भी बताया की पुछले कई सालों से पटेल अस्पताल रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल करके कई सारे कैंसर मरीजों का सफल इलाज़ कर चुका है |
डॉ. शमित चोपड़ा ने बताया के मेडिकल जगत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से हेल्थकेयर में बहुत ज्यादा विकास आया है लेकिन हमें इस बात का भी ध्यान रखना पड़ेगा कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दुरुपयोग भी क्या जा सकता है इस तरह बड़े अस्पतालों या संस्थानों की तरह पटेल हॉस्पिटल की ये ज़िम्मेदारी बनती है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल जरूर करें, साथ ही मरीज़ों की या समाज की प्राइवेसी को बनाए रखें।
पंजाब में और भारत बर्ष में कैंसर के इलाज़ में बहुत साड़ी चुनौतियां हैं जिनमे से आर्थिक चुनौती, सामाजिक चुनौती और सही तकनीकों के इस्तेमाल का अभाब होना मुख्य है|
पटेल अस्पताल पिछले 20 सालों से कैंसर का इलाज़ कर रहा है अभी तक पटेल अस्पताल ने 45000 से अधिक कैंसर मरीजों का सफलता पुर्बक इलाज़ कर चुका है और इन सब चुनौतियों पर काबू पाने का प्रयाश जारी है |
इस वर्ष पटेल अस्पताल ने जालंधर के हेल्थ केयर सेक्टर में 50 साल पुरे किये हैं | पटेल अस्पताल ने पिछले 50 वर्षों में नियमित तौर तकनिकी और इलाज़ की बेहतर सुबिधाए को बढ़ावा दिया है | इस मौके पर पटेल अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ऐस के शर्मा ने मीटिंग में शामिल हुए सभी डॉक्टर और प्रेस मेंबर्स के माध्यम से सभी शहर बासियों का आभार व्यक्त किया |