नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बीते शुक्रवार नोएडा के रहने वाले एक शख्स ने दिल्ली मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी. पति की मौत की खबर से पत्नी सदमे में आ गई और देर शाम उसने अपने घर पर बेटी के साथ मौत को गले लगा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक का नाम भरत जे. (33) था. भरत ने शुक्रवार करीब 11:30 दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद जान दे दी थी.

दिल्ली पुलिस भरत के शव को राममनोहर लोहिया अस्पताल लेकर आई और मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद भरत की पत्नी शिवरंजनी (31) और भाई कार्तिक जे. अस्पताल पहुंचे. शाम को शिवरंजनी नोएडा सेक्टर 128 स्थित अपने घर पहुंचीं और पांच साल की बच्ची संग पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. कार्तिक ने बताया कि उनके भाई आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.

कार्तिक ने कहा कि भरत जे. एक निजी कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर तैनात थे. वह सितंबर 2019 में ही भारत शिफ्ट हुए थे. इससे पहले वह काठमांडू में बिग मार्ट शॉपिंग मॉल में नौकरी करते थे. शिवरंजनी हाउसवाइफ थीं. उनकी पांच साल की बेटी केजी की स्टूडेंट थी. कार्तिक साकेत में रहकर पायलट कोर्स में एडमिशन के लिए कोचिंग ले रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।