पदम श्री राज गायक हंसराज जी की दिल्ली में हुई ऐतिहासिक जीत – रमन पब्बी
भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष श्री रमन पब्बी जी की अध्यक्षता में श्री हंसराज हंस जी के जालंधर मे 5 जून को स्वागत की तैयारी हेतु एक बैठक बीजेपी दफ्तर नजदीक शीतला मंदिर मे की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमन पब्बी ने कहा कि श्री हंसराज हंस जी ने 5,53,075 वोटों से एक प्रचंड जीत हासिल की है और जालंधर का नाम पूरे भारत में रोशन किया है। रमन पब्बी ने कहा कि देश को श्री हंसराज जी जैसी साफ छवि वाले नेताओं की जरूरत है ओर जैसे उन्होंने गायकी में नाम कमाया है वैसे ही वे सियासत में भी अपना नाम कमाएंगे। रमन पब्बी ने यह भी कहा कि मोदी जी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने से सारे देश मे बहुत उत्साह है और मोदी जी भारत को दोबारा सोने की चिड़िया बना देंगे। साथ ही रमन पब्बी ने कहा कि हम सबको मोदी जी की कार्यशाला से प्रेरणा लेनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा समय पार्टी और देशहित को देना चाहिए। इस अवसर पर रमन पब्बी ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और शहरवासियों से अपील की के सब लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में 5 जून शाम 5:30 बजे होटल कंट्री इन पहुंचे और पूरे उत्साह के साथ जालंधर की शान श्री हंसराज जी का भव्य स्वागत करें।ईस बैठक में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष स्पोर्ट सेल मनीष विज, जिला महामंत्री राजीव ढींगरा, जिला महामंत्री राजू मागो, प्रवीण होंडा , वनीत धीर, सुदेश भगत, अमित लूथरा, राजकुमार, सौरव सेठ, दविंदर कालिया, संजीव शर्मा, अमित भाटिया, अर्जुन खुराना, जमाल अंसारी, हरविंदर सिंह, गोल्डी, रिंकू भगत, अमरजीत सिंह, मनीष शर्मा, नितिन शर्मा, राजेश अरोड़ा आदि।