पन्ना : पन्ना जिले की जेके सीमेंट प्लांट में हाल में ही हुए बड़े हादसे में 4 मजदूरों की मौत हुई थी और एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए थे। मामले में जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार शाम को मुंबई की ठेका कंपनी स्वास्तिक के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें प्रोजेक्ट हेड सोनू कुमार पांडेय (ओडिशा), सिविल इंजीनियर ललित कुमार सिंह (बिहार), और सेफ्टी इंचार्ज शिवम कुमार पांडेय (बिहार) शामिल हैं। इन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।30 जनवरी को हुए हादसे को लेकर सागर कमिश्नर और डीआईजी के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम में अपर कलेक्टर पन्ना, एडिशनल एसपी पन्ना, मुख्य अभियंता PWD सागर, औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा इंदौर के प्रभारी संचालक सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। जांच में पाया गया कि हालांकि 145 मीटर ऊंची बिल्डिंग की सातवीं मंजिल तक जांच टीम अभी नहीं पहुंच पाई है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और आगे और भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।