action against private schools

चंडीगढ़: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने दो निजी स्कूलों को शो कॉज नोटिस जारी किया है। हीट वेव अलर्ट के बाद छुट्टियां के आदेशों का उल्लंघन कर स्कूल खोलने पर नोटिस भेजा गया है। सैक्टर-26 स्थित सेंट कबीर पब्लिक स्कूल और सैक्टर-43 स्थित शिशु निकेतन मॉडल स्कूल को नोटिस भेजकर आदेश न मानकर स्कूल खोलने की वजह पूछी गई है।

मई को सभी शिक्षा विभाग ने 21 मई स्कूलों को आदेश जारी कर 22 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की थी। आदेश में साफ- साफ लिखा था कि 21 मई तक ही स्कूल परिसर खुलेंगे। इसके बावजूद सैक्टर-26 स्थित सेंट कबीर स्कूल और सैक्टर-43 स्थित शिशु निकेतन स्कूल परिसर खुले थे। विभाग के पुराने आदेश के अनुसार दोपहर 12 बजे बच्चों की छुट्टी हो रही थी। स्कूल के गेट और स्कूल बस में बच्चे जाते हुए दिखाई दे रहे थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।