जालंधर 22 जनवरी/जालंधर के वार्ड नंबर 51 में आज पांचवें दिन भी कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ,जालंधर के मेयर वनीत धीर के दिशा निर्देशों पर वार्ड नंबर 51 के प्रभारी आम आदमी पार्टी की परवीन गोरिया और उनके पति सुभाष गोरिया द्वारा सफाई अभियान नगर निगम की टीम के साथ मिलकर सुबह ही शुरू कर दिया गया जो बाद दुपहर तक चला सुभाष गोरिया द्वारा बनाई गई निगरान कमेटियों के सदस्य पर सफाई अभियान में मैजूद दिखे।गोरिया ने कहा कि वार्ड को ग्रीन और क्लीन बनाने के लिए हर उपराला किया जाएगा उन्होंने कहा कि हमारी वार्ड के इलावा दूसरी वार्डो में भी अगर किसी को कोई समस्या आती है तो वो हमें बता सकता है और हम नगर निगम के मेयर वनीत धीर के ध्यान में लाकर हल की जाएंगी इस अवसर पर विकास सोनी,पंकज मेहरा,विजय कुमार,संदीप सिंह,के एन भट्टी फाउंडर मेंबर आम आदमी पार्टी,बलबीर गोरिया,बनारसी दास, मांगी सहोता,अमरजीत गिल,अमृतपाल सहोता,शिव भगत,दीपक भगत,गगनदीप,सन्नी राजपूत के इलावा मोहल्ला वासी भी मैजूद रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।