9 मार्च () विद्यार्थियों की साल भर की मेहनत का परिणाम परीक्षा के माध्यम से ही मूल्यांकन किया जाता है। इसीलिए सभी विद्यार्थी परीक्षा पास करने हेतु दिन रात एक करते रहते हैं वहीं परीक्षा समाप्त होने पर डिप्स के विद्यार्थियों ने खुद को रिलेक्स करते हुए डिप्स स्कूल भोगपूर के मैदान में दोस्तों संग खेलकूद कर खूब मौज मस्ती की।
इस मौके पर प्री विंग के नन्हे- मुन्हें बच्चों व पहली से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ अध्यापकों द्वारा आयोजित की गई गतिविधियों में भाग लेकर सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए इनका मजा लिया। बच्चों के लिए रस्साकशी, पासिंग द पार्सल, इंडोर आउटडोर गेम्स, डांस, फॉलो दी इंस्ट्रक्शन गतिविधियां करवाई गई। बच्चों ने किताबों को पैक करके अपने दोस्तों के साथ मस्ती की और इस समय का पूरा मजा लिया।
प्रिंसिपल गुरवीन कौर ने कहा कि परीक्षा समाप्ति की खुशी तथा नई कक्षा में जाने की उत्सुकता और जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए बहुत सारी गतिविधियां करवाई गई है। जीवन में पढ़ाई जितनी जरूरी है उतनी ही जरूरी ब्रेक भी है इससे न केवल शरीर बल्कि दिमाग को भी आराम मिलता है और वह ज्यादा अच्छे से सोच पाता है और कार्य करता है।