
फगवाड़ा, 19 जुलाई (शिव कौड़ा) सिविल सर्जन कपूरथला डॉ. हरपाल सिंह के निर्देशानुसार, वन विभाग पंजाब के सहयोग से, सिविल अस्पताल फगवाड़ा में स्वच्छ और हरित वातावरण सुनिश्चित करने हेतु उप-मंडल अस्पताल फगवाड़ा के अस्पताल के बगीचे में विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। यह जानकारी सिविल अस्पताल फगवाड़ा की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. परमिंदर कौर के कुशल मार्गदर्शन में दी गई। इस अवसर पर डॉ. परमिंदर कौर ने अस्पताल के बगीचे में लगाए गए विभिन्न प्रकार के पेड़ों को जैव विविधता और पर्यावरण शुद्धता के लिए एक अनूठी पहल बताया। उन्होंने बताया कि इस बगीचे को बनाने के लिए लगभग एक मीटर मिट्टी खोदी गई और उसमें पोषक तत्व डाले गए ताकि लगाए गए पौधों को पौष्टिक भोजन मिल सके। उन्होंने बताया कि इस बगीचे को न केवल आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है, बल्कि पौधों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए चारों ओर तार भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर संकल्प लें कि पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे। इस अवसर पर डॉ. राजेश चंद्रा, स्वास्थ्य निरीक्षक कंवलजीत सिंह संधू, नर्सिंग सिस्टर रीता मसीह सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।