
अलायंस क्लब जालंधर समर्पण की ताजपोशी समारोह प्रयान- 2025 के वैनर तले निवर्तमान प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । फंक्शन चेयरमैन हर्षवर्धन शर्मा और मुख्य मेहमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ऐली संदीप कुमार जी थे।समागम का शुभारंभ आई ऐ एम पी सिंह बिनाका जी के संबोधन के साथ हुआ।
ईस्टालिंग ऑफिसर वी डी जी प्रथम ऐली एन के महेंद्रू ने ऐली पवन कुमार गर्ग को प्रधान ,ऐली अशोक कुमार बजाज को सैक्ट्री ,ऐली संजय भल्ला को ट्रेजियर व सुरेंद्र हांडा को पीआरओ व बोर्ड आफ डायरेक्टर एंव नये सदस्यों को ईंडक्सन आफिसर वी डी जी दितिय ऐली पदम लाल ने शपथ दिलाई।आई पी पी कुलविंदर फुल्ल व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप कुमार ने प्रधान पवन कुमार गर्ग को कार्यभार सौंपा।
मुख्य मेहमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप कुमार ने प्रधान पवन कुमार गर्ग व टीम सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि अलायंस क्लब जालंधर समर्पण इस समय ईंटरनेशनल में सबसे बड़ी क्लब है और समाज सेवा में भी सबसे आगे है।गेस्ट ऑफ ऑनर चार्टर गवर्नर जी एस जज ने भी प्रधान व टीम सदस्यों को बधाई दी।फंक्शन चेयरमैन हर्षवर्धन शर्मा व कन्वीनर केवल शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।मंच संचालन ऐली जी डी कुंद्रा व सचिव अशोक बजाज ने शायरो शायरी के साथ बाखूबी निभाया ।
सभी लेडीज सदस्यों ने तंबोला गेम्स खेली। इस अवसर पर प्रथम लेडी कमलेश गर्ग,तमन्ना चुटानी, शमा महेंद्रू,हरदर्श कौर बिनाका, कुलविंदर कौर जज, पूजा बजाज,जीवन आशा फुल्ल और पूर्व प्रधान केवल शर्मा,संजीव गंभीर, दया कृष्ण छाबड़ा,सीनियर वाईस प्रधान विनोद कुमार कौल ,
डी सी टी राजेश साहनी,डी सी टी मनी कुमार, पीआरओ हरपाल सिंह,मंदीप सिंह सोहल, जगन नाथ सैनी , सदस्यगण मनोहर लाल गुप्ता,अमित गर्ग, जयदेव मल्होत्रा,गुलजारी लाल गुप्ता, डा दविंदर शर्मा,ऐ के बहल, सेवा सिंह, औरव फुल्ल व अन्य सदस्य उपस्थित थे।फंक्शन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।