जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में मां बगलामुखी जी के निमित्त सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान बंटू सभरवाल से विधिवत पूजन उपरांत षोडशोपचार पूजन, पंचोपचार पूजन, नवग्रह पूजन करवाकर हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित भक्तों को श्री गुरुनानक देव जी के प्रकटोत्सव पर शुभकामनाएं देते हुए श्री गुरुनानक देव जी द्वारा दिए उपदेशों को समझने और अपनाने की जरूरत पर ध्यान देने के लिए कहा।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि गुरुवाणी में लिखा है ‘पवन गुरु, पानी पिता, माता धरत महत’। इन शब्दों में हवा को गुरु माना गया इसी प्रकार गुरु के ज्ञान बिना आत्मा निर्जीव हैं। यह भी सच है कि पवन (आक्सीजन) ही हमारे शरीर में जीवन भरती है। पानी को श्री गुरु नानक देव जी ने पिता कहा है और धरती को महान माता जिससे अन्न आदि देकर धरती अपनी गोद में जीवों को पालती है। धरती हमारी बड़ी मां की तरह है जो सारी हमारी जरूरतें पूरी करती है और हमारी मां की तरह ध्यान रखती है। पानी हमारे लिए ऐसा है जैसे पिता और धरती हमारी मां जैसी है जैसे माता-पिता के मिलन से आगे जीवों का जन्म होता है। जैसे मां अपनी कोख में बच्चे को पालती है वैसे ही पानी और धरती के मिलन से ही जीवन की उत्पत्ति और पालने का सिलसिला चलता है।
‘पवन गुरु, पानी पिता, माता धरत महत’ इन शब्दों को जीवन में उतारने की जरूरत है। इन शब्दों को जीवन में नहीं उतारने से प्रकृति के साथ हमारी नजदीकी कैसे बनेगी। हमें जहां खुद को कुदरत के साथ फिर से जोडऩा पड़ेगा, वहीं आने वाली पीढिय़ों को भी कुदरत का सम्मान करने व कुदरत के अनुकूल चलने की शिक्षा देनी पड़ेगी।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए इससे अच्छा संदेश नहीं मिल सकता। आज पूरी दुनिया को कारोना की महामारी से जूझते हुए मनुष्य को समझ में आ गया है कि प्रकृति का सरंक्षण करना कितना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आस्था के साथ-साथ हमारे गुरुओं और सभी धर्मों में दिए गए संदेश को धर्म को जीवनशैली बनाए तो निश्चित तौर पर ही हमारा जीवन सार्थक होगा।
नवजीत भारद्वाज ने बताया की 23 नवंबर को श्री काल भैरव जयंती पर विशेष आलौकिक हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में शाम 6 बजे से प्रभु इच्छा तक किया जाएगा उन्होंने कहा की अधिक जानकारी के लिए मंदिर परिसर में सम्पर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर अमित कुमार, सरोज बाला, रुपम ,सुनीता, अंजू, गुरवीर, प्रिती ,मंजू, प्रिया , रजनी, सोनीया,नरेश,कोमल , कमलजीत, धर्मपालसिंह, अमरजीत सिंह, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर, अमरेंद्र कुमार शर्मा, नवदीप, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र,रोहित भाटिया, अमरेंद्र सिंह,बावा खन्ना, नवीन जी, प्रदीप, सुधीर, सुमीत, बावा हलचल ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, गुप्ता,सुक्खा अमनदीप , अवतार सैनी, परमजीत सिंह, राज कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ , नरेश,अजय शर्मा,दीपक ,जगदीश डोगरा,ऋषभ कालिया, किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, सोनू छाबड़ा, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, नितिश, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, रोहित , मोहित , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, सुनील, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, बलदेव सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।