जालंधर, 22 जुलाई

नई दिल्ली में आज राष्ट्रीय सहकारी कृषि ग्रामीण विकास बैंक महासंघ (नेफकार्ड) की बैठक हुई। बैठक में पंजाब से आप के आदमपुर हलका इंचार्ज और पंजाब स्टेट एग्रीकल्चर डेवलपमेंट बैंक के चेयरमैन पवन कुमार टीनू शामिल हुए। बैठक में अध्यक्ष डोलर कोटेचा गुजरात (नेफकार्ड), डॉ. विजेंदर सिंह (दिल्ली), के रविंदर राव तेलंगाना, डॉ. मोइनुल हसन पश्चिम बंगाल, डब्ल्यूके किंडिया मेघालय, संजय सिंह चौहान, थिरु एम मुरुगन तमिलनाडु, दिलीप सिंह यादव और एआर शिवराम शामिल हुए।

इस अवसर पर पवन टीनू को राष्ट्रीय सहकारी कृषि ग्रामीण विकास बैंक महासंघ (नेफकार्ड) के वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस अवसर पर पवन टीनू ने बताया कि बैठक में पंजाब स्टेट एग्रीकल्चर विकास बैंक को और मजबूत करने के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा नोटबंदी एंव पिछली सरकारों के क़र्ज़ माफी के झूठे वादों से बैंकों को हुए घाटे के बारे में भी बताया गया।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों से वायदा किया था कि किसानों के लोन माफ किए जाएंगे लेकिन अभी तक नहीं किए गए। इसके बाद से ही बैंक बहुत घाटे में चले गए थे।

उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर बैंक को घाटे से उभारने के लिए आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से 800 करोड़ रुपये दिए गए। इसके अलावा 50 करोड़ रुपये बैंको में कम्प्यूटर लगाने के दिए दिए गए।

उन्होंने बताया कि बैठक में इन बैंकों के भविष्य में किए जाने वाले अन्य कार्यों के बारे में भी बताया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब भविष्य में गोल्ड लोन, विदेश में पढ़ाई करने पर लोन, किसानों को एग्रीकल्चर लोन देने पर भी विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर बैक लाभ का धंधा नहीं करते। यह बैंक तों किसानों को आर्थिक पक्ष से मजबूत करने पर काम करता है।

पवन टीनू ने कहा कि पंजाब एग्रीकल्चर स्टेट होने के नाते पूरे भारत की खाद्य आपूर्ति में मदद करती है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार भी इन बैंकों को विशेष सरकारी सहायता मुहैया करवाए ताकि आर्थिक हालत से जूझ रहे किसानों को कुछ राहत मिल सके।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।