
चंडीगढ़, 17 जुलाई 2025
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पवित्र-पावन एवं विश्व में करोडो लोगो की श्रद्धा एवं विश्वास का केंद्र श्री हरमंदिर साहिब को मिल रही लगातार धमकियों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब में 36 घंटे में पांच धमकी भरे ईमेल आना कोई सामान्य बात नहीं है। यह सीधे तौर पर राज्य की कानून व्यवस्था और मुख्यमंत्री भगवंत मान की नाकामी को उजागर करता है।
चुग ने कहा, “विश्वभर में पवित्र श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक श्री हरमिंदर साहिब आज अपराधियों के खुले निशाने पर है, और पंजाब सरकार अभी तक ईमेल के स्पैम फोल्डर खोज रही है। यह शर्मनाक और निंदनीय है।”
उन्होंने कहा कि आपदा सरकार के शासन में अपराधियों को डर नहीं, बल्कि खुली छूट मिली हुई है। मुख्यमंत्री सिर्फ सिर्फ अपने आका केजरीवाल की आवभगत में लगे हुए हैं, जबकि जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे है।
चुग ने सवाल उठाया “एक ओर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी को खुद पहल करनी पड़ी, दूसरी ओर मुख्यमंत्री मान इस पूरे विषय पर खामोश हैं। क्या श्री हरमंदिर साहिब की सुरक्षा अब भी आपदा सरकार की प्राथमिकता नहीं रही?”
तरुण चुग ने पंजाब सरकार से मांग की कि वह पूरे पंजाब में, विशेषकर श्री हरमंदिर साहिब जैसे अति संवेदनशील और पवित्र स्थलों पर, तुरंत सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करे। उन्होंने कहा कि सरकार को अब होश में आकर सतर्कता दिखानी होगी और इस खतरे को राजनीतिक लापरवाही और अफसरों की सुस्ती से नहीं निपटाया जा सकता।