फगवाड़ा 7 जनवरी (शिव कौड़ा) पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास एंव कृषि और किसान भलाई मंत्री स. गुरमीत सिंह खुडियां ने कहा है कि पशु धन की पंजाब की अर्थ व्यवस्था में योगदान बढ़ाने की असीम संभावनाएं है जिसके लिए पंजाब के मुख्य मंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा व्यापक योजनाबंदी की गई है आज यहाँ फगवाड़ा नज़दीक खजूरला गाँव में 1961 के बने पशु सिविल अस्पताल की इमारत जिसका गाँव वासियों द्वारा नवीनीकरन किया गया को लोग अर्पित करते हुए स.खुड्डियां ने कहा कि पशु धन का पंजाब की अर्थ व्यवस्था में लगभग 13 प्रतिशत योगदान है जिसको 20 प्रतिशत तक लेजाने का लक्ष्य है स. खुड्डियां ने कहा कि पशु धन की दूध उत्पादन की सामर्थ्य बढ़ाने के लिए विदेशी सीमन पशु पालकों को बिल्कुल मुफ़्त देने की व्यवस्था की गई है इसके इलावा किसानों की आमदन बढ़ाने के लिए दूध के प्रोसेसिंग प्लांटों की स्थापना के लिए सब्सिडी भी दी जा रही है जिससे दूध से बने अधिक से अधिक पदार्थ बनाकर बाज़ार में मुकाबला कर सकते है पशु पालन मंत्री ने यह भी ऐलान किया कि पशु पालन विभाग में लगभग 400 वैटरनरी डाक्टरों की भर्ती जल्द की जा रही है, जिससे पंजाब के सिविल पशु अस्पतालों में डाक्टरों की कमी नहीं रहेगी कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि पशु पालकों की समस्याओं को दूर करने और पशु धन को होती बीमारियों के बारे में समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग का यू ट्यूब चैनल और अन्य फेसबुक्क पेज शुरू किया गया है जिस पर पशु पालकों को वैटरनरी डाक्टर सुबह 11 बजे से 1 बजे तक लाईव हो कर पशुओं को बीमारियाँ से बचाव बारे में अवगत करवाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि “समय की सबसे बड़ी ज़रूरत है कि हम खेती के साथ-साथ पशु धन और अन्य सहायक धंधो को अपनाने जिससे न सिर्फ़ खेती विभिन्नता को बढावा मिलेगा बल्कि किसानों की आमदन में भी चोखा विस्तार होगा “उन्होंने खजूरला निवासियों द्वारा सिविल पशु असपातल के नवीनीकरन के लिए किए यत्नों की प्रशंसा करते कहा कि अस्पताल में अगले कुछ दिनों में ही वैटरनरी डाक्टरों, सहायक स्टाफ की तैनाती की जाएगी इससे पहले पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी ने कैबिनेट मंत्री को गार्ड आफ आनर पेश किया । इस मौके आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री जोगिन्द्र सिंह मान, डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल, एस.एस.पी गौरव तुर्रा डायरैक्टर पशु पालन डा. जी.एस बेदी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर वरिन्दरपाल सिंह बाजवा,एस.डी.एम जशनजीत सिंह, डा.आर पी सिंह, सरपंच प्यारा सिंह और अन्य उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।