
कोलकाता ; पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अब खत्म हो गए हैं और ममता बनर्जी की दोबारा से ताजपोशी हो चुकी है. लेकिन राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच की कड़वाहट दूर नहीं हुई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच लंब वक्त से ठनी हुई है.ताजा मामले में ममता ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भ्रष्ट आदमी करार दिया. ममता बनर्जी ने कहा कि 1996 के जैन हवाला मामले की चार्जशीट में जगदीप धनखंड का नाम आया था |
राज्यपाल धनखड़ की हाल में हुई उत्तर बंगाल यात्रा के मकसद पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के उत्तरी हिस्से को विभाजित करने की साजिश रची जा रही है.
वहीं, राज्यपाल धनखड़ ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोप को निराधार बताते हुए ममता पर पलटवार भी किया. उन्होंने कहा कि महामारी के वक्त ममता बनर्जी ने अपने लोगों को रेबड़ी बांटी. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि मेरे खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है. राज्यपाल ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए ममता के आरोपों का जवाब दिया और कहा कि भ्रष्टाचार पर वो चुप नहीं रहेंगे.