हरियाणा : हिसार में रहने वाली ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी ने सोशल मीडिया की दुनिया में खलबली मचा दी है। करोड़ों दर्शकों को देश-विदेश की सैर करवाने वाली यह क्रिएटर अब खुफिया एजेंसियों के रडार पर है। आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में थी और सोशल मीडिया की आड़ में देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल थी।हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मुताबिक, मल्होत्रा ने बीते वर्षों में कई बार पाकिस्तान की यात्रा की थी – जिनमें से एक यात्रा उस आतंकी हमले से ठीक पहले हुई थी जो पहलगाम में हुआ था। इसके अलावा वह चीन भी जा चुकी थी। अधिकारियों का कहना है कि उसकी आमदनी के ज्ञात स्रोत उसके विदेशी दौरों को उचित नहीं ठहराते, जिससे बाहरी फंडिंग की आशंका और गहराई है।एसपी सावन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केंद्रीय एजेंसियों ने हरियाणा पुलिस को सूचित किया था कि पाकिस्तानी एजेंसियां भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को “सॉफ्ट नैरेटिव” फैलाने के लिए तैयार कर रही हैं। मल्होत्रा को इन्हीं संदिग्ध गतिविधियों के चलते 16 मई को गिरफ्तार किया गया और पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।