
दिल्ली: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने इस सैन्य ऑपरेशन के बारे में हर सवाल का जवाब दिया है। उनकी तरफ से बताया गया है कि आखिर कैसे 22 मिनट के भीतर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया था।राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे सैन्य नेतत्व ने ना सिर्फ अपनी मैच्युरिटी दिखाई। ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले हमारी सेना ने हर पहलू का अध्ययन किया था। हमारे पास कई विकल्प थे, लेकिन हमने वो विकल्प चुने जिनसे आतंकियों के ठिकानों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचे और पाकिस्तान के आम लोगों को नुकसान ना पहुंचे। सेना की स्ट्राइक ने आतंकियों के 9 ठिकानों को सटीकता से ध्वस्त किया, एक अनुमान के अनुसार 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। ये सिर्फ अनुमान है, आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है।ये सारे वो आतंकी हैं जिन्हें पाकिस्तान की सेना का खुला समर्थन मिल रहा था। सेना ने उन सभी बेस को पूरी तरह नष्ट किया। पूरा ऑपरेशन मात्र 22 मिनट में संपन्न किया गया था, हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा है। प्रत्येक भारतीय इस भावना से होत प्रोत हो गया था। यह सिंदूर की लाली शौर्य की कहानी है, भारत की मस्तक की वीरता की निशानी हैपाकिस्तान पर हमला करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि एक ऐसा देश जिसके पास लोकतंत्र का एक भी तिनका ना हो, उससे बातचीत नहीं हो सकती, गोलियों की आवाज में संवाद की आवाज खो जाती है। राजनाथ सिंह ने इसके बाद दो टूक कहा कि भारत ने अब सुदर्शन चक्र उठा लिया है, अब शांत नहीं बैठा जाएगा। रक्षा मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत पर भी विस्तार से बात की।उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया कि आज का भारत सक्षम भी है और आत्मनिर्भर भी है। अगर कोई हमारे नागरिकों को मारेगा तो भारत चुप नहीं बैठेगा। हम आतंकवाद को हर रूप में खत्म करना चाहते हैं